एशेज : तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड का खेलना मुश्किल
बर्मिघम, 28 जुलाई | एजबेस्टन में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड के खेलने पर संदेह बना हुआ है। वुड लॉर्ड्स में हुए पिछले मैच में टखने में चोट खा बैठे थे।
पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। पहला मैच इंग्लैंड जीतने में सफल रहा था, जबकि दूसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। अब दोनों टीमें बुधवार को एजबेस्टन में तीसरे टेस्ट के लिए आमने-सामने होंगी।
तीसरे टेस्ट से ठीक पहले इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने कहा, "वुड को लेकर अभी चिंता बनी हुई है, लेकिन हम बुधवार को ही किसी निर्णय पर पहुंचेंगे। पिछले छह महीनों से वह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और हमें उन्हें लेकर सावधानी बरतनी होगी।"
लॉर्ड्स टेस्ट में वुड ने 131 रन दिए थे और सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके थे। मार्क वुड यदि नहीं खेल पाते हैं तो स्टीवन फिन को मौका मिल सकता है। फिन 2013 में एशेज का पहला मैच खेलने के बाद से एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल सके हैं।
(आईएएनएस)