वेस्टइंडीज के लिए आर्थिक सफलता वाला रहा इंग्लैंड दौरा : डब्ल्यूआईसीबी

Updated: Thu, Sep 17 2015 14:04 IST

सेंट जोंस (एंटिगा), 17 सितम्बर)| वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने इसी वर्ष हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज दौरे को कैरेबियाई क्षेत्र के लिए आर्थिक रूप से सफल बताया और कहा कि इस सीरीज से क्षेत्र को 7.32 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त कमाई हुई। समाचार एजेंसी के अनुसार, डब्ल्यूआईसीबी ने बुधवार को कहा कि 13 अप्रैल से तीन मई के बीच हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में 5.98 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ।

डब्ल्यूआईसीबी ने कहा "इसी वर्ष इग्लैंड के कैरेबियाई दौरे के दौरान किए गए इकोनॉमिक इम्पैक्ट एसेसमेंट में कहा गया है कि इस सीरीज के कारण क्षेत्र को आर्थिक रूप से काफी लाभ हुआ।" कैरेबियाई बोर्ड ने कहा, "अध्ययन के मुताबिक टेस्ट सीरीज के कारण क्षेत्र में कुल 7.32 करोड़ डॉलर खर्च हुए, जिसका अर्थव्यवस्था को 5.98 करोड़ डॉलर का फायदा हुआ। इस आय का अधिकांश हिस्सा दर्शकों द्वारा खर्च की गई राशि से आया।"

 (आईएएनएस

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें