जीत के साथ अपने अभियान का अंत करना चाहेगा इंग्लैंड

Updated: Thu, Mar 12 2015 11:52 IST

नई दिल्ली, 12 मार्च (CRICKETNMORE) । क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका इंग्लैंड आईसीसी वर्ल्ड कप में कल यहां जीत के साथ अपने अभियान का अंत करना चाहेगा इंग्लैंड और अफगानिस्तान पूल ए से पहले ही बाहर हो चुके हैं और इसलिए यह मैच महज औपचारिकता रह गया है। इस मैच से केवल पूल से आखिरी स्थान पर रहने वाली टीम का निर्धारण होगा।

इन दोनों टीमों ने अब तक केवल स्काटलैंड को हराया है। बांग्लादेश ने सोमवार को एडिलेड में इंग्लैंड को 15 रन से हराकर उसे क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया था। उसके खिलाड़ी अब आखिरी स्थान पर आने से बचने और कुछ प्रतिष्ठा बचाने की खातिर इस मैच में खेलेंगे।

इंग्लैंड के चोटी के खिलाड़ी अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं और सहायक कोच पाल फारब्रेस के अनुसार टीम पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया (111 रन) और न्यूजीलैंड (आठ विकेट) से मिली हार से नहीं उबर पाया था। फारब्रेस ने कहा, ‘‘इन दोनों मैचों में हमें करारी हार झेलनी पड़ी और मुझे नहीं लगता है कि हम उससे उबर पाये थे। हमने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वह अगले दौर में पहुंचने के लिये पर्याप्त नहीं था।’’ अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बारे में उन्होंने कहा कि इस मैच में हारने के बाद स्थिति और भयानक हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश से हारना खौफनाक था लेकिन यदि कल भी परिणाम हमारे खिलाफ जाता है तो उसकी कल्पना नहीं कर सकते। वह बेहद खौफनाक स्थिति होगी।"

संभावित टीमें:

इंग्लैंड : इयान बेल, एलेक्स हेल्स, जेम्स टेलर, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), रवि बोपारा, जॉस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस जॉर्डन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जिमी एंडरसन, जेम्स ट्रैडवैल ।

अफगानिस्तान : जावेद अहमदी, उस्मान गनी, नवरोज  मंगल, असगर Stanikzai, समीउल्लाह शेनवारी , मोहम्मद नबी (कप्तान), अफझर जजाई  (विकेटकीपर), नजीबुल्लाह, हामिद हसन, दौलत जादरान, शापूर जादरान।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें