पाकिस्तान औऱ इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रा पर खत्म

Updated: Tue, Oct 13 2015 05:40 IST

13 ऑक्टूबर, अबू धाबी(CRICKETNMORE): पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम स्टेडियम पर खेला जा रहा है।


लाइव स्कोर: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड


टॉस – पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

वेन्यु: शेख जायेद स्टेडियम, अबू धाबी

पाकिस्तान पहली पारी  – टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को ओपनर मोहम्मद हफीज़ के 98 रन औऱ शोएब मलिक 124 रन नॉट के बदौलत पहले दिन के खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की टीम ने 4 विकेट पर 286 रन बना लिए हैं। आजके मैच में पाकिस्तान के लैजेंड्री बल्लेबाज यूनुस खान ने पाकिस्तान के तरफ से टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बन गए। पहले दिन का खेल खत्म हुआ तो शोएब मलिक 124 रन औऱ असद शफीक़ 11 रन बनाकर नॉट आउट थे। इंग्लैंड के तरफ से गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन ने अबतक 2 विकेट चटका लिए हैं।

दूसरी पारी-

तीसरी पारी-

चौथी पारी-

मैन ऑफ द मैच - 

मैच रिजल्ट - 

सीरीज रिजल्ट- 


प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: मोहम्मद हफीज़ , शान मसूद , शोएब मलिक , यूनुस खान , मिसबाह (कप्तान) , असद शफीक़ , सरफराज़ अहमद (विकेटकीपर) , वहाब रिआज़ , जुल्फिकार बाबर , राहत अली , I Khan

इंग्लैंड: एलेस्टर कुक (कप्तान) , मोईन अली , इयन बेल , जो रूट , जोनाथन बैरस्टोव (विकेटकीपर) , बेन स्टोक्स , जोसेफ बटलर , आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड , मार्क वुड़ , जेम्स एंडरसन


फोटो - ट्विटर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें