दिन-रात टेस्ट का आयोजन करेगा इंग्लैंड: ग्रावेस

Updated: Thu, May 19 2016 17:21 IST

लंदन, 19 मई | इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अध्यक्ष कोलिन ग्रावेस ने कहा है कि वह आने वाले दिनों में दिन-रात टेस्ट मैच का आयोजन करेंगे। आस्ट्रेलिया ने पिछले साल नंबवर में एडिलेड में पहले दिन-रात के टेस्ट मैच का आयोजन किया था।

ग्रावेस ने कहा, "आप इससे मुंह नहीं मोड़ सकते, यह होकर रहेगा। हमें सिर्फ यह फैसला लेना है कि यह कब होना है। हम इसके लिए काफी मेहनत कर रहे हैं और हमें दिन-रात की क्रिकेट देखना पसंद है।" इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले मैच के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, "टी-20 क्रिकेट का आधार फ्रेंचाइजी ना हो कर शहर पर आधारित होना चाहिए। टेस्ट क्रिकेट तब तक सुरक्षित है जब तक इसको देखने वाली संस्था इसे बचाना चाहती हैं। देशों को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दिन-रात के मैच खेलने चाहिए।"

ग्रावेस ने कहा, "हमें टेस्ट क्रिकेट को सार्थक बनाना होगा और इसके लिए हमें कुछ प्रयास करने होंगे।" उन्होंने कहा, "अगर हम टेस्ट क्रिकेट के लिए कुछ करते हैं तो यह सुरक्षित है लेकिन अगर कुछ नहीं करेंगे तो मुझे नहीं लगता कि यह सुरक्षित है। यह विकल्प नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और कई देश इस पर ध्यान दे रहे हैं।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें