तीसरे टी- 20 में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज पर 2- 1 से किया कब्जा

Updated: Sun, Jun 25 2017 23:14 IST
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका ()

25 जून, कार्डिफ (CRICKETNMORE)> कार्डिफ में खेले गए तीसरे टी- 20 में इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराकर सीरीज पर 2- 1 से कब्जा जमा लिया। इंग्लैंड के द्वारा 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर केवल 162 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका के तरफ से ए बी डिविलियर्स ने 35 रन, जे स्मट्स 29, मंगलिसो मोसेहले 36 और अंदिले फेह्लुकवायो ने 27 रन का योगदान दिया। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

इंग्लैंड गेंदबाजों ने खासकर क्रिस जॉर्डन ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं टॉम करीन को 2 विकेट मिला। इसके अलावा लियाम प्लंकेट और मेसन क्रेन को 1 विकेट मिला। स्कोर कार्ड

इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फसला किया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 181 रन बनाए। इंग्लैंड के तरफ से दाविद मालन ने कमाल की बल्लेबाजी की और केवल 44 गेंद पर 78 रन बनाकर आउट हुए। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

अपनी आतिशी पारी में दाविद मालन ने 12 चौके और 2 छक्के जमाए। दाविद मालन आज अपना पहला ही टी- 20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के तरफ से गेंदबाजी में डेन पीटरसन ने 4 विकेट चटकाए तो वहीं मॉर्कल को 1 विकेट, अंदिले फेह्लुकवायो और इमरान ताहिर को 1 विकेट मिला। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

दाविद मालन को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें