कमेंटेटर ने मिथाली राज को कहा बुरा-भला, फिर साथी खिलाड़ियों ने कर दी बोलती बंद
भारतीय महिला टीम इस समय न्यूज़ीलैंड के दौरे पर है जहां उन्हें कीवी टीम के हाथों शुरुआती दोनों वनडे मैचों में हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन वैसा नहीं रहा जैसा उनसे उम्मीद की गई थी। अच्छे प्रदर्शन के बाद भी मिताली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
अंग्रेज कमेंटेटर इसाबेल वेस्टबरी ने टीम इंडिया की लगातार दूसरी हार के बाद मिताली को बुरा-भला कहा है। इसाबेल का मानना है कि मिताली टीम इंडिया के लिए अच्छी और बुरी दोनों ही हैं। उनके इस ट्वीट के बाद भारतीय खिलाड़ी भी इस ट्विटर वॉर में कूद पड़ीं और अपने कप्तान का बचाव करती दिखीं।
सबसे पहले इस जंग की शुरुआत इंग्लिश कमेंटेटर इसाबेल के इस ट्वीट से हुई, मौजूदा समय में मिताली राज भारतीय क्रिकेट के लिए बुरी और अच्छी दोनों ही हैं।' इसाबेल के इस ट्वीट का जवाब भारतीय क्रिकेटर वनिता वीआर ने दिया और इसाबेल की बोलती बंद कर दी।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
वनिता ने अपने जवाब में लिखा, इसमें सिर्फ अच्छा ही है। भारतीय क्रिकेट की चिंता करने की बजाय आप इंग्लैंड की चिंता करें। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों बुरी तरह हार झेलनी पड़ी है।' वनिता के साथ ही भारतीय खिलाड़ी पूनम राउत ने भी अपनी कप्तान का साथ देते हुए इसाबेल को सबक सिखाया।