इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जीताने के बाद इंग्लिश कप्तान मॉर्गन इस देश की टी-20 लीग में खेलते हुए आएंगे नजर !

Updated: Sun, Jul 21 2019 17:48 IST
Twitter

21 जुलाई। अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को पहली बार विश्व कप जिताने वाले इयोन मोर्गन अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में ढाका डायनामाइट्स टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। डायनामाइट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओबैद निजाम ने क्रिकबज से कहा, "हमने बीपीएल के आगामी सीजन के लिए मोर्गन के साथ करार किया है। हम उनसे पूरे सत्र के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद कर रहे हैं।" 

मोर्गन ढाका डायनामाइट्स टीम में ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के साथ खेलते नजर आएंगे। शाकिब ने अपनी कप्तनी में डायनामाइट्स को 2016 में चैंपियन बनाया था। 

निजाम ने कहा, "हमें कप्तानी के बारे में सोचना होगा, क्योंकि आप जानते हैं कि हमारे साथ शाकिब हैं और वह काफी समय से टीम की कप्तानी कर रहे हैं।" डायनामाइट्स की टीम पिछले दो संस्करणों में फाइनल में पहुंचने के बावजूद खिताब नहीं जीत पाई है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें