ईएसपीएन क्रिकइंफो ने चुनी 2020 की बेस्ट टेस्ट XI, एक भी भारतीय को नहीं मिली जगह
ईएसपीएन क्रिकइंफो ने साल 2020 की अपनी पसंदीदा टेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। हैरानी की बात यह है कि उन्होंने अपनी इस टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं दी है।
इस टीम में बतौर ओपनर पाकिस्तान के शान मशूद और इंग्लैंड के डॉम सिबली को जगह मिली है। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन मौजूद है और इन्हें ही इस टीम का कप्तान भी चुना गया है। प्लेइंग इलेवन में चौथे स्थान पर पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाज व कप्तान बाबर आजम का नाम शामिल है।
ईएसपीएन ने पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को जगह दी है। छठे स्थान पर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जर्मेन ब्लैकवुड ने अपना नाम सुनिश्चित किया है। इस टीम में इंग्लैंड के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर आखीरी बल्लेबाज के रूप में मौजूद है।
इस टीम में 4 मुख्य गेंदबाजों को जगह मिली है जिसमें पहला नाम इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड का है जो आठवें नंबर पर मौजूद है। 9वें स्थान पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टीम साउथी का नाम दर्ज है। इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन एकमात्र स्पिनर है जो 10वें स्थान पर काबिज है। आखिरी गेंदबाज के रूप में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काईल जेमिसन ने अपनी पकड़ बनाई है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो द्वारा चुनी गई इस साल की टेस्ट टीम कुछ ऐसी दिखती है :
शान मशूद, डॉम सिबली, केन विलियमसन, बाबर आजम, बेन स्टोक्स, जर्मन ब्लैकवुड, जोस बटलर, स्टुअर्ट ब्रॉड, टीम साउथी , नाथन लॉयन और काईल जेमिसन।