इमाम ने रोहित को लेकर किया बड़ा खुलासा, खुद को गालियां दे रहे थे भारतीय कप्तान, फिर बाबर ने ऐसे किया शांत

Updated: Fri, Dec 20 2024 20:11 IST
Image Source: Google

यह बात तो सबको पता है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वह अपनी चीजों को भूल जानें की आदतों के लिए मशहूर है और ये बात वो अपने कई इंटरव्यू में बता चुके हैं। अब पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam ul Haq) ने हाल ही में खुलासा किया कि रोहित भूलने के मामले में एक अलग ही स्तर पर हैं।

बाएं हाथ के बल्लेबाज इमाम ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हुई कप्तानों की बैठक का जिक्र किया, जहां बाबर ने कई बार रोहित के फोन और ईयरफोन को खोने से बचाया। इमाम ने कहा कि, "मैं रात को सोचता हूं कि मैंने अपनी चीजें कहां रखी थीं, जूते कहां रखे, फोन कहां रखा, बेल्ट कहां रखी, किसे मैसेज किया, किसे फोन किया। ओ मेरे भगवान, तुम उनसे (रोहित) मिले नहीं हो, वह बिल्कुल अलग तरह के इंसान है। वह पूरी तरह से भूल जाते है कि उन्होंने अपने ग्लव्स और बैट्स कहां रखे। 

उन्होंने आगे कहा कि, "बाबर ने मुझे यह कहानी सुनाई, क्या आपको याद है कि वर्ल्ड कप 2023 से पहले कप्तानों की मीटिंग हुई थी और वे एक विमान में गए थे? उन्होंने नया iPhone और AirPods खरीदा था। उन्होंने कहा कि वे बात कर रहे थे और पहले अपना आईफोन यहां छोड़ दिया, फिर विमान में छोड़ दिया, और फिर हर दो मिनट में अपने एयरपॉड्स छोड़ते जा रहे थे।"

पाकिस्तानी बल्लेबाज ने आगे कहा कि, "फिर वह खुद को गाली दे रहे थे, "मैं क्या कर रहा हूं, मैं हर जगह चीजें भूल जाता हूं। बाबर ने दो बार कहा कि उसने रोहित भाई से कहा, "अपना फोन रखो।" उन्होंने अपने मैनेजर को फोन करके यह बताना पड़ा कि वो अपने एयरपॉड्स भूल गए हैं। वह लगातार अपनी चीजें भूल जाते है।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दे कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन पीसीबी और बीसीसीआई टूर्नामेंट की मेजबानी पर एक समझौते पर पहुंच गए हैं। दोनों देश इस बात पर सहमत हुए हैं कि वे आईसीसी इवेंट के लिए एक-दूसरे के देश की यात्रा नहीं करेंगे और अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें