एहसान मनी ने क्रिकेट के भविष्य को लेकर जतायी गहरी चिंता
लंदन/नई दिल्ली, 09 अप्रैल (CRICKETNMORE) । आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी ने क्रिकेट के भविष्य को लेकर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि वह खेल को लेकर इतने चिंतित पहले कभी नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं खेल की सेहत को लेकर पहले से कहीं ज्यादा चिंतित हूं। दस में से पांच पूर्णकालिक सदस्यों को मदद की जरूरत है। उनके पास पर्याप्त पैसा नहीं है और ना ही वहां अच्छा क्रिकेट हो रहा है।’’ पांच टीमों से मनी का आशय पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे से था।
मनी ने लॉर्डस पर नई विजडन क्रिकेटर्स अलमेनाक के विमोचन के मौके पर कहा, ‘‘यह देखकर बहुत बुरा लगता है कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी देश के लिये खेलने की बजाय आईपीएल या दुनिया भर की टी20 लीगों में खेलने को लेकर अधिक लालायित हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सब पैसे की वजह से है। इस समस्या का हल निकाला जाना चाहिये। यह आईसीसी की जिम्मेदारी है कि सुनिश्चित करे कि खिलाड़ियों की प्राथमिकता उनके देश के लिये खेलना रहे।’’
एजेंसी