भारत के साथ रोमांचक सीरीज की उम्मीद : डेरेन लेहमैन

Updated: Fri, Jan 08 2016 18:16 IST

भारत के साथ रोमांचक श्रृंखला की उम्मीद : लेहमैन

 (17:37) 

पर्थ, 8 जनवरी | आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच डेरेन लेहमैन ने कहा है कि भारत के साथ होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला काफी रोमांचक होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम अब आक्रामक क्रिकेट खेलने लगी है। भारत-आस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी को पर्थ में खेला जाएगा। वनडे मैचों के बाद तीन ट्वेंटी-20 मैच खेले जाएंगे।

भारत की वनडे टीम में गुरकीरत सिंह, ऋषि धवन, वरिंदर सरन और मनीष पांडे जैसे युवाओं को मौका मिला है। टी-20 टीम में हार्दिक पांड्या नया चेहरा हैं। लेहमैन ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, "भारत एक अच्छी एकदिवसीय टीम है। उन्होंने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। उनके पास एक उत्कृष्ट टीम है। हमें उनके खिलाफ अच्छा खेल दिखाना होगा। हमने कुछ समय से पर्थ में नहीं खेला है। इसलिए यह रोमांचक होगा। मुझे लगता है कि पर्थ की पिच तेज होगी, इस पर बाउंस होगा।"

एजेंसी

उन्होंने कहा, "वे भी आक्रामक शैली की क्रिकेट खेलते हैं। मुझे नहीं लगता कि अगले पांच मैच में इसमें कोई बदलाव होने जा रहा है।" लेहमैन ने कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर चुनौती के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, "हां, स्मिथ और वार्नर निश्चित ही खेलेंगे। शिशु के सिलसिले में डेव्स (वार्नर) का आना-जाना हो सकता है लेकिन वह खेलने के लिए इच्छुक हैं। अगर कुछ पहले हो जाता है तो हमारे पास उनकी जगह लेने के लिए अतिरिक्त बल्लेबाज है।"

तेज गेदबाज मिचेल जानसन संन्यास ले चुके हैं। घायल होने की वजह से गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी टीम में नहीं हैं। चयनकर्ताओं ने ग्लेन मैक्सवेल के रूप में टीम में एक ही स्पिनर को रखा है। उनका मानना है कि पर्थ, मेलबर्न और सिडनी की पिचें तेज गेंदबाजों के अनुकूल होंगी। टीम में शामिल तेज गेंदबाज स्काट बोलैंड और जोएल पैरिस अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत कर सकते हैं। जोश हैजलवुड और जेम्स फाक्नर टीम में शामिल अन्य तेज गेंदबाज हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें