वर्ल्ड इलेवन की टीम T20 सीरीज के लिए पहुंची पाकिस्तान, 8 साल बाद हुआ ये अनोखा कारनामा

Updated: Mon, Sep 11 2017 13:17 IST
वर्ल्ड इलेवन बनाम पाकिस्तान ()

11 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रविवार देर रात सात देशों के दिग्गज क्रिकेटरों ने पाकिस्तान पहुंचे। आठ साल बाद पहली बार ऐसा हुआ जब टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशों के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की सरजमीं पर कदम रखा। फाफ डु प्लेलिस की कप्तानी वाली वर्ल्ड इलेवन की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच लाहौर पहुंची जहां अब वह पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। 

2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद से जिम्बाब्वे के अलावा किसी भी टीम ने पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकट नही खेला है।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

लेकिन अब हाशिम अमला, जॉर्ज बेली, थिसारा परेरा, बेन कटिंग जैसे धाकड़ पाकिस्तान फैंस के आगे क्रिकेट खेलेंगे। जिन्होंने सालों से अपने घर में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं देखा है। वेस्टइंडीज के स्टार स्पिनर सैमुअल बद्री सोमवार को वर्ल्ड इलेवन की टीम के साथ जुड़ेगे। जो रविवार को कैरेबियन प्रीमियर लीग का फाइनल मैच खेलने में व्यस्त थे।

तीन मैचों की इस सीरीज के दौरान होटल और स्टेडियम दोनों के बाहर लगभग 10, 000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा स्टेडियम के पास की सभी दुकानें और रेस्तरां बंद रहेंगे। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

देखें वर्ल्ड इलेवन की टीम

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, जॉर्ज बेली, पॉल कॉलिंगवुड, बेन कटिंग, ग्रांट इलियट, तमीम इकबाल डेविड मिलरस, मॉर्ने मोर्केल, टिम पेन, थिसारा परेरा, डैरेन सैमी, इमरान ताहिर, सैमुअल बद्री

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें