विराट कोहली से पंगा लेने को लेकर फाफ डु प्लेसी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को दे दी यह खास नसीहत

Updated: Fri, Nov 16 2018 14:16 IST
Twitter

16 नवंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 21 नवंबर से शुरू होने वाला है। हर कोई भारत - ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर बात कर रहा है। यह सीरीज काफी दिलचस्प होने के आसार हैं।

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम खासकर विराट कोहली को निशाना बनानें की रणनीति पर काम कर रहा है। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के स्पोर्ट्स चैनलों पर सिर्फ और सिर्फ कोहली को लेकर बात हो रही है।

सभी जानते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान पर काफी आक्रमक होती है और स्लैजिंग करने पर विस्वास करती है। ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने एक खास बयान दिया है।

फाफ डु प्लेसी का मानना है कि कोहली  पर ज्यादा से ज्यादा स्लैजिंग करना ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारी पड़ सकती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतर यही होगा कि वो कोहली को शांत रखें और उनसे मैदान के अंदर पंगा लेने के बारे में नहीं सोचे।   किंग्स XI पंजाब से युवराज सिंह समेत इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर

फाफ डु प्लेसी का मानना है कि कोहली को आप जितना शांत रख पाएंगे उतना आपको फायदा होगा। गौरतलब है कि कोहली और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी लाइव मैच के दौरान कई दफा एक दूसरे पर स्लैजिंग करते हुए दिखें हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें