ऑस्ट्रेलिया के शानदार तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल 2021 की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया वापस आ चुके है। हालांकि वो अभी अपने घर नहीं पहुंचे है और वो सिडनी के होटल में क्वारन्टीन में है।

Advertisement

इस दौरान इस गेंदबाज ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर फैन्स से बातचीत की और उनसे कई मजेदार सवाल-जवाब किए।

Advertisement

इस दौरान जब कमिंस से यह पूछा गया कि वो ऐसे तीन खिलाड़ियों का नाम बताए जिन्हें वो अपने टेस्ट XI में रखेंगे।

इस सवाल का जवाब देते हुए कमिंस ने भारतीय कप्तान विराट कोहली, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को रखा है।

कमिंस ने कहा," मैं शायद केन विलियमसन को तीसरे स्थान पर, स्टीव स्मिथ को चौथे और विराट कोहली को पांचवे स्थान पर रखूंगा। चाहे ऑर्डर कैसा भी हो ये तीनों जरूर रहेंगे।"

अभी न्यूजीलैंड और भारत के बीच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलाया जाएगा जहां कोहली और विलियमसन आमने-सामने होंगे। 

Advertisement

पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले पूरे दल के साथ मालदीव में थे। इस बार केकेआर ने कमिंस को फिर रिटेन किया था और टूर्नामेंट टलने से पहले उन्होंने 7 मैचों में 9 विकेट चटकाए है।

लेखक के बारे में

Shubham Shah
Read More
ताजा क्रिकेट समाचार