पैट कमिंस ने बताए अपने टेस्ट XI के 3 बेस्ट खिलाड़ियों के नाम, विराट कोहली के अलावा ये 2 लिस्ट में शामिल

Updated: Fri, May 28 2021 14:14 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के शानदार तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल 2021 की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया वापस आ चुके है। हालांकि वो अभी अपने घर नहीं पहुंचे है और वो सिडनी के होटल में क्वारन्टीन में है।

इस दौरान इस गेंदबाज ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर फैन्स से बातचीत की और उनसे कई मजेदार सवाल-जवाब किए।

इस दौरान जब कमिंस से यह पूछा गया कि वो ऐसे तीन खिलाड़ियों का नाम बताए जिन्हें वो अपने टेस्ट XI में रखेंगे।

इस सवाल का जवाब देते हुए कमिंस ने भारतीय कप्तान विराट कोहली, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को रखा है।

कमिंस ने कहा," मैं शायद केन विलियमसन को तीसरे स्थान पर, स्टीव स्मिथ को चौथे और विराट कोहली को पांचवे स्थान पर रखूंगा। चाहे ऑर्डर कैसा भी हो ये तीनों जरूर रहेंगे।"

अभी न्यूजीलैंड और भारत के बीच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलाया जाएगा जहां कोहली और विलियमसन आमने-सामने होंगे। 

पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले पूरे दल के साथ मालदीव में थे। इस बार केकेआर ने कमिंस को फिर रिटेन किया था और टूर्नामेंट टलने से पहले उन्होंने 7 मैचों में 9 विकेट चटकाए है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें