जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाज के तौर पर किया ऐसा कमाल जो आजतक कोई नहीं कर सका

Updated: Sat, Sep 09 2017 19:35 IST
जेम्स एंडरसन ()

9 सितंबर,लॉर्ड्स (CRICKETNMORE)> लॉर्ड्स में खेले जा रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 177 रन पर सिमट गई है। इसके अलावा ये खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम का स्कोर 28 रन है बिना कोई विकेट आउट हुए। इंग्लैंड को जीत के लिए केवल 79 रन की जरूरत है। लाइव स्कोर

इससे पहले इंग्लैंड के रिकॉर्ड धारी गेंदबाजी जेम्स एंडरसन ने कमाल की गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाए। इस क्रम में एंडरसन ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड के लिए 2017 के होम सीजन में जेम्स एंडरसन ने 39 विकेट चटका लिए हैं। ऐसा करते ही जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिनके नाम होम सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हो। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

आपको बता दें कि साल 1956 के होम सीजन में इंग्लैंड के महान जिम लेकर ने कुल 46 विकेट चटकाए थे।  टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन का यह बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस हैं। इससे पहले साल 2008 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक पारी में एंडरसन ने ट्रेंटब्रिज टेस्ट मैच में 43 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे। इसके साथ - साथ लॉर्डस के मौदान पर भी एंडरसन का यह बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस है। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

इतना ही नहीं जेम्स एंडरसन दुनिया के ऐसे तेज गेंदबाज बन गए हैं जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को बोल्ड आउट करने का रिकॉर्ड है। 
जेम्स एंडरसन ने 104 बल्लेबाजों को बोल्ड आउट करने में सफलता पाई है। इस मामले में दूसरे तेज गेंदबाज फ्रेड ट्रूमैन हैं जिनके नाम 103 बल्लेबाजों को बोल्ड आउट करने का रिकॉर्ड है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें