हार्दिक पांड्या 93 रन पर आउट लेकिन महान सहवाग के इस सबसे तेज रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
हार्दिक पांड्या ()

6 जनवरी, केपटाउन (CRICKETNMORE)। भारत और साुथ अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में भारत के तरफ से हार्दिक पांड्या ने कमाल की पारी खेली और 93 रन बनाकर कागिसो रबाडा की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डीकोक के द्वारा लपके गए। लाइव स्कोर

हार्दिक पांड्या ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया। हार्दिक पांड्या ने 93 रन की पारी में 95 गेंद का सामना किया और 14 चौके और एक छक्का जमाया। हार्दिक पांड्या साउथ अफ्रीका में भारत के तरफ से सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले संयूक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए।

हार्दिक पांड्या ने 46 गेंद पर अर्धशतक जमाया तो वहीं भारत के महान सहवाग ने साल 2010 में सेंचुरियन टेस्ट मैच के दौरान केवल 46 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया था। इस मामले में पहले नंबर पर धोनी हैं जिन्होंने भी साल 2010 में सेंचुरियन टेस्ट मैच में केवल 40 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें