कोहली का इशारा, यह दिग्गज होगा चौथे वनडे से बाहर BREAKING
1 जुलाई, एंटिगा (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच भारत ने 93 रन से जीतकर सीरीज में वेस्टइंडीज से 2- 0 से आगे बढ़ गई है। सीरीज का चौथा वनडे मैच 2 जुलाई को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम एंटिगा वनडे में एक बार फिर आमने - सामने होगी। भारत के परफॉर्मेंस को देखकर विराट कोहली काफी खुश हैं और वो चाह रहे हैं कि चौथा वनडे भी जीतकर सीरीज का फैसला पहले ही हो जाए।
IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
इसके अलावा कोहली ने चौथे वनडे में कुछ बदलाव के भी संकेत दिए हैं। कोहली के अनुसार हम निश्चित तौर पर बदलाव को लेकर चौथे वनडे में सोचेगें। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है। IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक और मोहम्मद शमी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मौका नहीं मिला है। कोहली ने कहा कि हमारी टीम इस सीरीज में काफी अच्छा खेली है। आपको बता दें कि यदि चौथे वनडे में कोहली बदलाव के बारे में सोचेगें तो युवराज ही एक मात्र विकल्प हैं जो अच्छे टच में नहीं दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में हो सकता है कि दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत को मौका दें।
गेंदबाजी की बात की जाए तो मोहम्मद शमी को कोहली मौका दे सकते हैं। भारत के लिए अश्विन और कुलदीप यादव शानदार स्पिन गेंदबाजी कर रहे हैं। रवींद्र जडेजा की जगह नहीं बनती हुई दिखाई दे रही है। IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
टीमें (संभावित) : IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
भारत : विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी, शिखर धवन, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक।
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), देवेंद्र बिशु, जॉनाथन कार्टर, रोस्टन चेस, मिग्युएल कमिंस, शाई होप (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, इविन लुइस, जेसन मोहम्मद, एशेल नर्स, केरन पावेल, रोवमैन पावेल, केसरिक विलियम्स।