WATCH: फील्डिंग में चूक: रोहित-पंड्या ने छोड़े कैच, राहुल की स्टंपिंग मिस से भड़के कोहली
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दुसरे मुकाबले में टीम इंडिया का गेंदबाजी में जलवा तो दिखा, लेकिन फील्डिंग के नाम पर सर्कस लग गया! दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 228 रन के स्कोर तक सीमित तो कर दिया, लेकिन फील्डरों ने कई आसान मौके गंवा दिए, जिससे कप्तान रोहित शर्मा और बाकी खिलाड़ी भी परेशान दिखे।
रोहित, पंड्या और राहुल ने किया फील्डिंग में बंटाधार!
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने जहां कैच टपकाए, वहीं विकेटकीपर केएल राहुल ने स्टंपिंग मिस करके फैंस को निराश कर दिया। 23वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने लेग स्टंप पर खूबसूरत गेंद डाली, जिससे जाकेर अली चकमा खा गए और आगे बढ़ गए। ये टीम इंडिया के लिए सुनहरा मौका था, लेकिन राहुल गेंद को पकड़ ही नहीं पाए और स्टंपिंग का बड़ा चांस हाथ से चला गया। इस मिस के बाद विराट कोहली का गुस्सा देखने लायक था, उन्होंने जोर से चिल्लाकर अपनी नाराजगी जाहिर की।
तौहीद हृदोय का धमाकेदार शतक!
बांग्लादेश ने खराब शुरुआत के बावजूद 228 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। तौहीद हृदोय ने अपने करियर का पहला शतक जमाते हुए 118 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 100 रन ठोके। वहीं, जाकेर अली ने 114 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 68 रनों की पारी खेली।
शमी-हर्षित- अक्षर ने मचाया कहर
अगर भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके, वहीं हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लेकर बांग्लादेश को ऑलआउट कर दिया।
अब देखना होगा कि टीम इंडिया इस लक्ष्य को कितनी आसानी से चेज कर पाती है या बांग्लादेश के गेंदबाज कोई उलटफेर करते हैं। लेकिन एक बात साफ है, अगर भारत को आगे ट्रॉफी जीतनी है, तो फील्डिंग में सुधार करना ही होगा।