चेन्नई टेस्ट: टीम इंडिया ने पहले सत्र में झटके दो विकेट
चेन्नई, 16 दिसम्बर (CRICKETNMORE): इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एम ए चिदंबरम स्टेडियम में जारी पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को अपनी पहली पारी में भारत के खिलाफ भोजनकाल तक दो विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए हैं। जोए रूट 44 और मोईन अली 7 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
PHOTOS: ये है जहीर खान की ग्लैमरस गर्लफ्रेंड, देखकर दिवाने हो जाएगें
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। मुंबई में पर्दापण टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले केटन जेनिंग्स (1) को रवींद्र जडेजा ने सात के कुल योग पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा।
जेनिंग्स के बाद कप्तान एलिस्टर कुक (10) भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और ईशांत शर्मा की गेंद पर पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट हो पवेलियन लौट गए।
PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है काफी खूबसूरत और ग्लैमरस, जरूर देखें
भारत के लिए जडेजा और ईशांत ने एक-एक विकेट चटकाया। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-0 से आगे है।