विराट कोहली ने ऐसा कर सौरव गांगुली और धोनी की कर ली बराबरी, रचा इतिहास

Updated: Fri, Jun 16 2017 17:16 IST
विराट कोहली, सौरव गांगुली, धोनी ()

16 जून, बर्मिघम (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश को हराकर भारत की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई जहां भारत की टीम का मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होना है। 15 जून को खेले गए मैच में कोहली एंड कंपनी ने बेहद ही आसानी के साथ बांग्लादेश को हरा दिया।  भारत के रोहित शर्मा 123 रन बनाकर नॉट आउट रहे तो वहीं कोहली 96 रन बनाकर नाबाद रहे। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचकर विराट कोहली के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। सभी जानते हैं कि विराट कोहली कप्तान के तौर पर पहली बार आईसीसी का टूर्नामेंट खेल रहे हैं। साथ ही पहले आईसीसी इवेंट में भारत की टीम को फाइनल में पहुंचकर कोहली उन भारतीय कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने अपने कप्तानी में पहले ही आईसीसी टूर्नामेंट में फाइनल तक का सफर तय किया है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

बता दें कि साल 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत फाइनल में पहुंचा था। गांगुली ने भारत की कप्तानी आईसीसी टूर्नामेंट में पहली बार की थी। 
इसके अलावा धोनी ने साल 2007 में वर्ल्ड टी- 20 में भारत की कप्तानी की थी. धोनी के द्वारा आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी करने का यह पहला वाकया था।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

साल 2007 में टी- 20 वर्ल्ड कप में धोनी की कप्तानी में भारत विजेता बना था। साल 2007 के टी- 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान के हराकर खिताब जीतने में सफल रही थी।  ऐसे में एक बार फिर इतिहास दोहरा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में देखना होगा कि क्या भारत - पाकिस्तान को हराकर इतिहास फिर से लिख पाने में सफल रहे पाएगा।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें