भारत और ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज: आईसीसी रैंकिग में भारत को पछाड़ने की कोशिश करेगा ऑस्ट्रेलिया

Updated: Sat, Nov 17 2018 11:49 IST
Twitter

17 नवंबर।  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का आगाज होने वाला है। 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 21 नवंबर को ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जाएगा। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम ब्रिस्बेन के मैदान पर टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करने मैदान पर उतरेगी। किंग्स XI पंजाब से युवराज सिंह समेत इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम टी-20 इंटरनेशनल में अबतक 16 मैच एक दूसरे से खेले हैं जिसमें 10 मैच में भारत की टीम को जीत मिली है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 मैच जीतने में सफल रही है। एक मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया था।

इस टी-20 सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को हराने की हरसंभव कोशिश करेगा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजर आईसीसी टी-20 रैकिंग पर भी होगी।

गौरतलब है कि इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी रैंकिंग में (118) अंक के साथ तीसरे नंबर पर है तो वहीं भारत की टीम 127 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है।

यानि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतकर आईसीसी रैंकिंग में नंबर 2 पर आने की पूरजोर कोशिश करेगा।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत के खिलाफ सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टी20 मैच खेलना है।

ऐसे में यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ एक टी-20 मैच जीतने में सफल रही और भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज जीत जाती है तो वह भारत को पीछे छोड़कर नंबर 2 पर पहुंच जाएगी। लेकिन यदि ऑस्ट्रेलिया एक मैच भी इस सीरीज में हार जाता है तो भारत की टीम नंबर पर ही रहेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें