भुवनेश्वर,शमी और उमेश की तिकड़ी ने रचा इतिहास, 30 साल में पहली बाहर हुआ ऐसा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

19 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। पिछले 30 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत के तीन तेज गेंदबाजों ने घरेलू टेस्ट मैच में एक ही पारी में दो या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। 

खबर लिखे जाने तक श्रीलंका के 7 विकेट गिर चुके थे औऱ ये सारे ही विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में आए। भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा तीन और मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने दो-दो विकेट हासिल किए। दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप     

इससे पहले साल 1986 में ऐसा हुआ था जब टीम इंडिया के तीन तेज गेंदबाजों ने भारतीय सरजमीं पर खेलते हुए एक ही पारी में दो या उससे ज्यादा विकेट लिए थे। कानपुर में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले मं कपिल देव, भरत अरूण और चेतन शर्मा ने ये कारनामा किया था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें