OMG अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही इस इंग्लैंड गेंदबाज ने रचा इतिहास, कमाल का बनाया रिकॉर्ड
30 जुलाई, वेलिंग्टन (CRICKETNMORE)। वेलिंग्टन ओवल में चल रहे इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका पर अबतक 331 रन की बढ़त बना ली है। लाइव स्कोर
आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 10 विकेट पर 353 रन बनाए थे जिसके जबाव में साउथ अफ्रीका की पारी केवल 175 रन पर सिमट गई। ये खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी खेल रही है और इस समय लंच तक 2 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की ओर से इस समय ओम वेस्टली 50 और कप्तान जो रूट 38 रन बनाकर खेल रहे हैं। कुक 7 रन और केटन जेनिंग्स 48 रन बनाकर आउट हो गए हैं। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स
इससे पहले इंग्लैंड के गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी। इसका ही नजीता रहा कि साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में केवल 175 रन पर आउट हो गई।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रोलाण्ड-जोन्स ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में कमाल किया और 16. 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटका लिए। इसके साथ ही रोलाण्ड-जोन्स ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ऐसा कमाल करते हुए एक खास रिकॉर्ड बना लिया। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स
साल 2009 के बाद इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पहले ऐसे गेंदबाज बने जो अपने पहले ही टेस्ट मैच में 5 विकेट एक पारी लेने का रिकॉर्ड बना दिया।