WATCH: कैच छोड़ो, पहले डांस देखो! गेंद लगी तो उछल पड़े केन विलियमसन

Updated: Sun, Mar 02 2025 19:13 IST
Image Source: X

क्रिकेट का मज़ा सिर्फ कैच और चौकों-छक्कों में नहीं, कभी-कभी मैदान पर कुछ ऐसे मज़ेदार पल भी आते हैं जो फैंस को खूब हंसाते हैं। 2 मार्च, 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूज़ीलैंड के मुकाबले के दौरान केन विलियमसन का ऐसा ही एक फनी रिएक्शन देखने को मिला, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।

हुआ कुछ यूं कि 45वें ओवर में विल ओ’रूर्के ने फुल लेंथ गेंद डाली, जिस पर हार्दिक पांड्या ने एक जोरदार शॉट जड़ा। गेंद बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े विलियमसन के पास गई, उन्होंने उसे रोक तो लिया, लेकिन गेंद इतनी तेज थी कि लगते ही विलियमसन उछल पड़े! उन्होंने फिर मज़ेदार अंदाज में रग्बी स्टाइल का ‘हाका डांस’ किया, मानो उन्हें जेलिफ़िश ने डंक मार दिया हो।

VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Star Sports India (starsportsindia)

पास ही मिड-विकेट पर खड़े ग्लेन फिलिप्स ये सब देखकर हंसी रोक नहीं पाए। फैंस के लिए ये पल बेहद एंटरटेनिंग रहा। न्यूज़ीलैंड की टीम पूरे मैच में फील्डिंग के मामले में छाई रही। शानदार कैच पकड़कर उन्होंने भारतीय बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी। विलियमसन ने खुद दो जबरदस्त कैच लिए—एक अक्षर पटेल का और दूसरा रवींद्र जडेजा का। खासकर जडेजा का कैच ऐसा था कि फैंस दंग रह गए।

भारत की पारी कैसी रही?
हालांकि, भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सिर्फ 7 ओवर में टॉप ऑर्डर पवेलियन लौट चुका था। लेकिन श्रेयस अय्यर (79) और हार्दिक पांड्या (45) ने पारी को संभालते हुए टीम को 249/9 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मैट हेनरी ने 5 विकेट झटके, जबकि बाकी चार गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सेमीफाइनल की जंग:
हालांकि, ये मैच डेड रबर था क्योंकि दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थीं। लेकिन इसका नतीजा अहम रहेगा क्योंकि इससे तय होगा कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कौन-कौन भिड़ेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें