लक्ष्मण मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित

Updated: Tue, Feb 10 2015 07:53 IST

नई दिल्ली, 05 फरवरी (CRICKETNMORE) । भारत के पूर्व स्टायलिश बल्लेबाज वी. वी. एस. लक्ष्मण को टीईआरआई वर्ल्डविद्यालय ने बुधवार को अपने सातवें दीक्षांत समारोह में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया। 


जरूर पढ़ें ⇒ सलामी जोड़ी को लेकर पूर्व कप्तान ने जताई चिंता


लक्ष्मण के अलावा तीन अन्य हस्तियों ईस्ट तिमोर के अध्यक्ष जोस मैन्यूल रामोस होर्टा, यूनीलीवर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पॉल पोलमैन और हिटाची के अध्यक्ष हिरोआकी नाकानिशी को भी मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।उपाधि ग्रहण करते हुए लक्ष्मण ने कहा, "मुझे इससे बहुत खुशी हुई, क्योंकि मैं एक डॉक्टर बनना चाहता था. लेकिन देश के लिए खेलने का सपना पूरा करने में मैं इसे हासिल नहीं कर सका।" लक्ष्मण ने कहा, "यही सही समय है जब युवा अपनी महत्वाकांक्षाएं पूरी कर सकते हैं और देश को गौरवान्वित कर सकते हैं।"

ऐजंसी

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें