ममता के मंत्रिमंडल में शामिल हुआ ये भारतीय क्रिकेटर

Updated: Fri, May 27 2016 19:02 IST

मई 27, कोलकाता (CRICKETNMORE): क्रिकेट की पिच से राजनीति के मैदान में पहुंचे बंगाल के पूर्व हरफनमौला क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने अपने राजनीतिक करियर की धमाकेदार शुरूआत की है। लक्ष्मीरतन को ममता बनर्जी के 42 सदस्यीय मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। आपको बता दें कि शुक्ला को तृणमूल कांग्रेस की तरफ से हावड़ा नॉर्थ का टिकट दिया गया था जहां उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी संतोष पाठक को 61,917 वोटों से हराया।

गौरतलब है कि 35 साल के शुक्ला ने साल 1999 में भारत के लिए तीन वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 137 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 6212 रन बनाए तो वहीं गेंदबाजी करते हुए 172 विकेट चटकाए हैं।

लक्ष्मीरतन शुक्ला ने दिसंबर 2015 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

1989-90 के बाद बंगाल पहली बार रणजी चैंपियन बना था जहां फाइनल मैच में मुंबई के खिलाफ शतक लगाकर शुक्ला चर्चा में आ गए थे। उन्हें सीजन का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर घोषित किया गया था।

2013-14 सीजन में शुक्ला 100 रणजी मैच खेलने वाले बंगाल के पहले क्रिकेटर बने थे।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें