इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने IPL 2017 में खेलने से किया इनकार, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग में लेंगे हिस्सा
नई दिल्ली, 3 फरवरी (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आने वाले संस्करण में नहीं खेलेंगे। उन्होंने व्यस्त शीतकालीन कार्यक्रम के कारण आईपीएल से नाम वापस ले लिया है और इसी कारण वह इसी महीने होने वाली नीलामी में भी हिस्सा नहीं लेंगे। पीटरसन ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी।
पीटरसन ने आईपीएल-2016 में नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स का प्रतिनिधित्व किया था जिसके कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी थे।
वह हालांकि सिर्फ चार मैच ही पुणे के लिए खेल पाए थे। चोटिल होने के कारण उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा था। पुणे ने दिसंबर में पीटरसन को मुक्त कर दिया था और फरवरी में होने वाली नीलामी में उनकी बोली लगनी थी।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकंइंफो ने पीटरसन के हवाले से लिखा है, "मैं आईपीएल नीलामी में हिस्सा नहीं लूंगा। मेरा शीतकालीन सत्र काफी व्यस्त रहा है क्योंकि इस दौरान मैंने बहुत सफर किया है। मैं अप्रैल-मई में भी ऐसा नहीं करना चाहता।"
पीटरसन ने इस सत्र में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट लीगों में काफी क्रिकेट खेली है। वह पाकिस्तान क्रिकेट लीग (पीएसएल) के पहले संस्करण में भी खेले थे। पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे संस्करण में भी उनके खेलने की संभावना है।
पढ़ें: टी- 20 में सुरेश रैना ने बनाया ये खास वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
पढ़ें: नेपाल के इस बल्लेबाज के नाम है टी-20 का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
OMG सुरेश रैना के एक छक्के से स्टेडियम में बैठे एक बच्चे को लगी चोट, हॉस्पिटल में भर्ती