टीम इंंडिया के पूर्व क्रिकेटर का लंदन में हुआ निधन, विराट कोहली से रहा है खास रिश्ता
26 अगस्त,(CRICKETNMORE)। भारत के पूर्व क्रिकेटर गोपाल बोस का रविवार (26 अगस्त) सुबह लंदन में निधन हो गया। 71 वर्षीय बोस लंबे समय से किडनी की बीमारी से परेशान चल रहे थे। वह पिछले दिन से आईसीयू में थे।
भारत के लिए साल 1974 में में सिर्फ एक वनडे मैच खेलने वाले गोपाल बोस का बंगाल क्रिकेट में बहुत योगदान रहा। उन्होंने 78 फर्स्ट क्लास मैचों में 30.79 की औसत से 3757 रन बनाए, जिसमें 8 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 72 विकेट हासिल भी किए।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
अपने इंटरनेशनल करियर के एकमात्र वनडे मैच में उन्होंने 13 रन बनाए थे। 11 ओवर गेंदबाजी कर उन्होंने डेविड लॉयड का विकेट हासिल किया था।
बोस भारत की जूनियर टीम के कोच भी रहे। वह 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के कोच थे। इसके अलावा वह बंगाल क्रिकेट टीम के सिलेक्टर भी रहे।