VIDEO: शाहिद अफरीदी इंडियन फैन से बोले- 'इन भैंसों की टीम बनाकर IPL में बेच दो'

Updated: Thu, Nov 11 2021 16:44 IST
Shahid Afridi live fun with Indian fan

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी इंस्टाग्राम लाइव पर फैंस से रूबरू हुए। इस लाइव सेशन के दौरान शाहिद अफरीदी के साथ लाइव चैट पर कुछ भारतीय फैंस भी जुड़े। इस दौरान एक गुजराती चरवाहा भी अफरीदी के साथ लाइव चैट पर जुड़ा जिसकी सादगी के वह कायल हो गए।

शाहिद अफरीदी ने गुजराती लड़के के साथ बड़े ही विनम्रता से बात की वहीं उस लड़के के जवाब ने अफरीदी के दिल को पिघला दिया। अफरीदी उस लड़के की बात को सुनकर कहते हैं, 'भाई तुम्हारे जैसे लड़के जो दिल से साफ होते हैं उनको मैं बेहद प्यार करता हूं।' वहीं इसी बातचीत के दौरान अफरीदी मजाक-मजाक में आईपीएल का जिक्र करते हैं।

शाहिद अफरीदी चरवाहे से उनकी गाय भैंसों को दिखाने के लिए कहते हैं। अफरीदी के कहने पर चरवाहा उन्हें अपनी भैंसे दिखाता है जिसे देखकर अफरीदी कहते हैं, 'तुमने तो अच्छी खासी टीम जमा कर रखी है भैसों की। इस सबको आईपीएल की टीम बनाकर बेच दो। उन्हें कहो कि मैंने आईपीएल की टीम बनाई हुई है एक।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक हैं। शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे और  99 टी-20 मैच खेल हैं। शाहिद अफरीदी के नाम वनडे क्रिकेट में 395 विकेट दर्ज हैं। वहीं टी-20 क्रिकेट में भी उन्होंने 98 विकेट झटके हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें