पूर्व विकेटकीपर समीर दिघे मुंबई रणजी टीम के कोच बने BREAKING

Updated: Fri, Jun 02 2017 17:30 IST
पूर्व विकेटकीपर समीर दिघे मुंबई रणजी टीम के कोच बने BREAKING ()

2 जून, मुंबई (CRICKETNMORE)। भारत के पूर्व विकेटकीपर समीर दिघे को मुंबई रणजी टीम का कोच बनाया गया है। समीर दिघे को अगले एक साल के लिए कोच नियुक्त किया गया। समीर दिघे प्रवीण आमरा की जगह अब ये पद संभालेगें।

PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है काफी बिंदास, फोटो देखकर दिवाने हो जाएगे

गौरतलब है कि एमसीए ने अजीत आगरकर को मुंबई क्रिकेट का चेयरमैन नियुक्त किया है। अब अगरकर के साथ मिलकर अगले एक सीजन तक दिघे मुंबई क्रिकेट की रणजी टीम के लिए काम करेगें। 

PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है काफी बिंदास, फोटो देखकर दिवाने हो जाएगे

समीर दिघे ने साल 2000 से 2001 के बीच 6 टेस्ट और 23 वनडे मैच भारत के लिए खेले हैं। कोच पद मिलने के बाद अपने बयान में दिघे ने कहा है कि वो बेहद खुश है और मुंबई क्रिकेट टीम के लिए अच्छा काम करने की कोशिश करेगें।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें