क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस अहम सदस्य का निधन, टीम में शोक की लहर
सिडनी, 3 फरवरी (CRICKETNMORE): आस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट अम्पायर लोउ लोवन का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है। 25 टेस्ट मैचों में अम्पायरिंग करने वाले लोवन को पहले आधिकारिक एकदिवसीय मैच के अम्पायर के रूप में याद किया जाता है। बुरी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकती है टीम इंडिया
साथ ही लोवन को 1971 में आयोजित उस विवादित टेस्ट मैच के लिए भी याद किया जाता है, जिसमें इंग्लैंड के कप्तान रे इलिंगवर्थ सिडनी क्रिकेट मैदान से अपनी टीम को लेकर बाहर चले गए थे।
लोवन ने 60 के दशक में अधिकांश मैचों में अम्पायरिंग की थी। निधन से पहले तक वह सबसे उम्रदराज जीवित टेस्ट अम्पायर थे।