WPL 2026: भारत में महिला प्रीमियर लीग का चौथा सीजन (WPL Season 4th) खेला जा रहा है जहां टूर्नामेंट के बीच दो बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कैप्टेंसी वाली मुंबई इंडियंस की टीम की एक विस्फोटक बल्लेबाज़ चोटिल होने के कारण बचे हुए टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो गईं हैं।
ये खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुईं बाहर: MI की 17 साल की धाकड़ बल्लेबाज़ जी कमलिनी जो कि WPL 2026 के सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए उनके पहले मैच से विकेटकीपिंग भी कर रही थीं, वो चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुई हैं। बता दें कि इस युवा खिलाड़ी ने WPL के चौथे सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर तक में बल्लेबाज़ी की। वो देश के लिए भी एक टी20 इंटरनेशनल खेल चुकी हैं।
20 साल की वैष्णवी को मिला मौका: हाल ही में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाली 20 साल की युवा स्पिन गेंदबाज़ वैष्णव शर्मा की किस्मत अचानक से खुल गई है और उन्हें मुंबई इंडियंस ने जी कमलिनी की रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी स्क्वाड में चुन लिया है। बताते चलें कि उन्हें 30 लाख के बेस प्राइस पर MI ने अपनी टीम में जोड़ा है। खास बात ये है कि वो भारत के लिए 5 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखती हैं।
अब MI के लिए कौन करेगी विकेटकीपिंग: जी कमलिनी के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अब मुंबई इंडियंस के फैंस के मन में ये सवाल जरूर होगा कि टीम के लिए बचे हुए मुकाबलों में से विकेटकीपिंग कौन करेगा? तो बता दें कि ये जिम्मेदारी 27 साल की खिलाड़ी राहिला फिरदौस के हाथों में सौंपी जा सकती है। MI की टीम में जी कमलिनी के अलावा अब राहिला ही मुख्य विकेटकीपिंग ऑप्शन हैं।
मुंबई इंडियंस का पूरा स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, निकोला कैरी, हेली मैथ्यूज, अमनजोत कौर, शबनीम इस्माइल, सजीवन सजना, साइका इशाक, पूनम खेमनार, राहिला फिरदौस (विकेटकीपर), नल्ला रेड्डी, संस्कृति गुप्ता, मिल्ली इलिंगवर्थ, त्रिवेणी वशिष्ठ, वैष्णवी शर्मा।