#IPL बेंगलोर को बुरी तरह से हराने के बाद गौतम गंभीर का ऐलान, अगले मैच से होगा ऐसा

Updated: Tue, Apr 25 2017 22:23 IST
गौतम गंभीर, केकेआर ()

 

पुणे, 25 अप्रैल | कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने मंगलवार को कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आईपीएल-10 के पिछले मैच में जीत हासिल करने के बाद मिली लय को बरकरार रखना कड़ी चुनौती है। कोलकाता को बुधवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ मैच खेलना है।कोलकाता ने अपने पिछले मैच में घर में खेलते हुए विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को महज 49 रनों पर ढेर करते हुए 82 रनों से जीत हासिल की थी।

गंभीर ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, "लय हासिल करना काफी मुश्किल होता है, लेकिन उससे भी मुश्किल है उसे बनाए रखना।" उन्होंने कहा, "हमने एक माहौल बना दिया है कि कैसे खेलना चाहिए, लेकिन अब हमारे सामने बड़ी चुनौती यह है कि हम इसे अब किस तरह से बनाए रखते हैं। यह एक अलग बात है जो पूरी तरह से हम पर निर्भर है।"

 PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

उन्होंने कहा, "हमने एक स्तर तय कर दिया है। अब हमें इसे बरकरार रखने की जरूरत है। एक मैच में ऐसा करना आसान होता है, लेकिन इसके बाद लोगों को आपसे काफी उम्मीदें हो जाती हैं। मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ियों को यह बात पता है और यही मैं टीम से और खुद से करता हूं। इसकी शुरुआत मुझसे होनी चाहिए।"

शुरुआती खराब दौर से उबरकर पुणे द्वारा लगातार तीन जीत हासिल करते हुए वापसी करने के सवाल पर गंभीर ने कहा, "अगर हर कोई अपना योगदान दे रहा है तो यह पुणे के लिए अच्छा है। टी-20 में एक टीम में हर खिलाड़ी अपना योगदान दे रहा है तो वो टीम उस टीम से बेहतर है जो सिर्फ एक-दो खिलाड़ियों पर निर्भर है।" गंभीर ने कहा कि पिछले मैच में मिली जीत पीछे छूट चुकी है और अब समय है कि दूसरे दौर के लिए हम एकजुट हों।

उन्होंने कहा, "पिछला मैच अतीत है। यह टूर्नामेंट का दूसरा दौर है और एक टीम होने के नाते दूसरे दौर में भी हम अच्छा खेलना चाहते हैं।" उन्होंने कहा, "पहले दौर में हमने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अहम बात ये है कि हम दूसरे दौर में कैसा खेलते हैं। प्लेऑफ में जाने से पहले हमारे पास सात मैच हैं। इसलिए हमारे लिए यह दौर भी अहम है।"

 PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

रविवार को हुए मैच में गंभीर ने अपनी टीम से ऊर्जा के साथ खेलने की बात कही थी और टीम ने अपने कप्तान की बात मानी थी। गंभीर ने कहा, "आपका गेंद से या बल्ले से अच्छा दिन हो या नहीं लेकिन आपकी ऊर्जा के तौर पर बुरा दिन नहीं होना चाहिए। आप इसलिए खेलते हैं और यह आपके हाथ में होता है। मैंने टीम से जो कहा वो उन्होंने किया।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें