रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में खराब शुरुआत के बाद संभला गुजरात

Updated: Sat, Dec 24 2016 00:21 IST

जयपुर, 24दिसम्बर| गुजरात ने चिराग गांधी (नाबाद 62) और रुश कलारिया (नाबाद 59) की नाबाद अर्धशतकीय पारियों की बदौलत ओडिशा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार को स्टम्प्स तक छह विकेट के नुकसान पर 197 रन बना लिए। गांधी और कलारिया के बीच सातवें विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

बीग बैश लीग में होबार्ट के गेंदबाज शॉन टेट का कमाल, मैच के दौरान फेंकी सबसे हैरान करने वाली गेंद:VIDEO

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। 71 के कुल योग पर टीम के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद गांधी और कलारिया ने संघर्षपूर्ण साझेदारी कर स्टम्प्स तक टीम का स्कोर 197 तक पहुंचाया। भार्गव मेराई ने भी 31 रनों की अहम पारी खेली। 

VIDEO: अपनी शादी के मौके पर मनदीप सिंह ने फैन्स को दिया ये खास तोहफा, जरूर देखें

ओडिशा के लिए दीपक बेहेरा ने तीन व बसंत मोहंती ने दो विकेट लिए। बिपलब सामंत्रे को एक सफलता हासिल हुई। धोनी पर बनी बायोपिक एक और नया इतिहास बनानें की ओर अग्रसर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें