ड्वायन ब्रावो पर उनके ही मैनेजर ने किया भ्रामक हमला, ब्रावो उखड़े

Updated: Wed, Oct 05 2016 19:52 IST

अबु धाबी, 5 अक्टूबर | वेस्टइंडीज टीम के मैनेजर जोएल गार्नर ने हरफनमौला खिलाड़ी ड्वायन ब्रावो के उन दावों को भ्रामक बताया है जिसमें ब्रावो ने टीम में अव्यवस्था की बात कही थी। समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, टीम प्रबंधन ब्रावो के बयान से निराश जरूर है लेकिन हैरान नहीं।

PHOTOS: देखिए भारतीय क्रिकेटरों की पूरानी गर्लफ्रेंड की ये तस्वीरें, देखकर आपके होश उड़ जाएगें

ब्रावो और गार्नर के बीच यह विवाद वेस्टइंडीज टीम के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हुए अब तक के मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद आया है। टीम ने अब तक यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 और दो एकदिवसीय मैच खेले हैं और पांचों में उसे हार मिली है। गार्नर ने बयान में कहा, "दुबई में मौजूद वेस्टइंडीज टीम प्रबंधन ड्वायन ब्रावो के मीडिया में दिए गए बयान से निराश है लेकिन हैरान नहीं।" 

ब्रेकिंग: अगर ऐसा हुआ तो, इरफान पठान की होगी वनडे टीम में वापसी

उन्होंने कहा, "ब्रावो टीम के पूर्व कोच से मंजूरी मिलने के बाद पहले टी-20 मैच से पहले यहां आए थे। इसलिए उनका टीम की रणनीति और तैयारियों को अव्यवस्थित बताने वाला बयान भ्रामक है।" तीसरे टेस्ट मैच में गंभीर के खेलने पर मंडराया संकट, टीम में बुलाया गया धवन की जगह इस खिलाड़ी को

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें