भारतीय टीम के नए कोच के रूप में गैरी क्रिस्टन को चाह रहा है बीसीसीआई BREAKING

Updated: Fri, Jun 23 2017 21:07 IST

23 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अब जब कुंबले ने भारतीय कोच पद से इस्तीफा दे दिया है तो बीसीसीआई अब नए सिरे से कोच की तलाश में लग गया है। क्रिकेट सलाहकार समीति नए और सटीक कोच की तलाश में लग गया है। ऐसे में मीडिया में आई रिपोटर्स के अनुसार बीसीसीआई का एक खेमा वर्ल्ड कप 2011 भारत को दिलाने में खास भूमिका निभाने वाले गैरी क्रिस्टन को कोच पद पर देखना चाह रहा है।  PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश

भारतीय बोर्ड ने गैरी क्रिस्टन को इस बाबत बात भी की लेकिन साउथ अफ्रीकी पूर्व दिग्गज ने इस ऑफर को सिरे से नकार दिया है। आपको बता दें कि गैरी क्रिस्टन भारतीय टीम के कोच पद पर साल 2008 से 2011 तक रहे थे।

भारतीय टीम के लिए सफल कोच बननें के बाद गैरी क्रिस्टन ने फिर साउथ अफ्रीकी टीम के लिए भी कोच की भूमिका निभाई लेकिन पर्सनल काम की वजह से कोच का पद त्यागना पड़ा था।  गैरी क्रिस्टन के द्वारा ऑफर ठुकराए जाने के बाद अब भारतीय टीम के कोच पद के लिए उम्मीज जताई जा रही है कि रवि शास्त्री को फिर से कोच बनाया जाएगा।  PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश

रवि शास्त्री के कोच बननें के लिए कोहली ने भी अपनी मंजूरी दे दी है। हालांकि रवि शास्त्री ने बीसीसीआई के सामने शर्त रखी है कि वो इसी किमत पर अपना आवेदन देगें जब बीसीसीआई उन्हें कोच बनाएगा। इसके अलावा बीसीसीआई के पास वीरेंद्र सहवाग, टॉप मुडी. डोडा गणेश औऱ लालचंद्र राजपुत जैसे विकल्प मौजूद हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें