WATCH: SA वनडे सीरीज जीत के बाद कोच गौतम गंभीर का गुस्सा फूटा,IPL टीम मालिक स्प्लिट कोचिंग पर सुनाई खरी-खोटी
Gautam Gambhir and Parth Jindal: भारतीय टीम ने शनिवार को खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। यह गौतम गंभीर की कोचिंग वाली टीम के लिए एक तरह से वापसी थी, क्योंकि मेजबान को टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। गंभीर के कोच रहते यह भारत में टीम इंडिया का टेस्ट में दूसरा क्लीन स्वीप था।
इस नतीजे के बाद गंभीर को हर तरफ से आलोचना का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने तो रेड-बॉल कोच के तौर पर गंभीर की काबिलियत पर भी सवाल उठाए। शनिवार को सीरीज़ के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर गुस्से में थे और उन्होंने कहा कि भारत पहले टेस्ट में शुभमन गिल के बिना खेला। क्योंकि गिल को पहले मैच में गर्दन में चोट लगी थी और उन्हें बाहर बैठना पड़ा था। साथ ही उन्होंने एक आईपीएल टीम के मालिक को भी खरी खोटी सुनाई।
गंभीर ने कहा, “ देखिए, इसमें कोई शक नहीं कि बहुत सारी बातें हुईं, क्योंकि नतीजे हमारे पक्ष में नहीं गए। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात रही कि किसी ने भी, किसी मीडिया ने, किसी जर्नल ने, यह नहीं लिखा की हम पहला टेस्ट मैच बिना कप्तान के खेले, जिन्होंने दोनों ही पारियों में बल्लेबाजी नहीं की। क्योंकि मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहाने नहीं बनाता, इसका मतलब यह नहीं है कि आप दुनिया या देश को फैक्ट्स नहीं दिखाएं।”
उन्होंने आगे कहा, “ जब आप बदलाव के दौर से गुज़रते हैं और जब आप उस सीरीज़ में अपने कप्तान को खो देते हैं, जो एक शानदार फॉर्म में चल रहा एक बल्लेबाज है और जिसने आखिरी सात टेस्ट मैच में 1000 के करीब रन बनाए हैं। अगर ऐसी टीम के खिलाफ आप अपना कप्तान खो देते हैं तो निश्चित तौर पर नतीजे अलग आते हैं। क्योंकि रेड-बॉल क्रिकेट में ज़्यादा अनुभव नहीं है और हैरानी की बात यह है कि किसी ने इस बारे में बात भी नहीं की।”
“ ऐसे भी लोगों ने चीजें बोली जिनका क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं है. एक IPL टीम के मालिक ने भी लिखा स्पलिट कोचिंग के बारे में। तो ये हैरानी की बात है। लोगों को अपने डोमेन में रहना बेहद जरूरी है, क्योंकि हम अगर किसी के डोमेन में नहीं जाते तो उनको भी हमारे डोमेन में आने का कोई हक नहीं है।
गंभीर दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल के बारे में बात कर रहे थे, जिन्होंने साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हार के बाद स्प्लिट कोचिंग का सुझाव दिया था।