WELCOME BACK गौतम गंभीर, चयनकर्ताओं के लिए पेश की
12 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। जब न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया तो गौतम गंभीर को टीम में जगह नही दी गई थी। जिसके बाद से क्रिकेट फैन्स ने भारतीय चयनकर्ताओं की जमकर खबर ली।
#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद
टीम में नहीं लिए जाने के बाद गंभीर ने अपने संघर्ष की कहानी को एक नए सिरे से पेश किया। उन्होंने टीम ऐलान के बाद अपने ट्वीटर पर मैसेज किया कि वो अपना संघर्ष जारी रखेगें और वो कभी हार नहीं मानेगें।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान जहां शिखर धवन अपने खराब फॉर्म में रहे और अचानक चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए।
BREAKING: इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते ही गंभीर ने बनाया टेस्ट क्रिकेट में लाजबाव रिकॉर्ड
साथ ही के एल राहुल भी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए तब जाकर टीम इंडिया में 26 माह के बाद गौतम गंभीर की वापसी हुई।
टीम में वापस आने के बाद गंभीर ने बीसीसीआई को बधाई दी और शुक्रिया अदा किया।
#BREAKING: युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..
तीसरे टेस्ट मैच में जब गंभीर बल्लेबाजी करने आए तो क्रिकेट फैन्स के लिए गंभीर की बल्लेबाजी सबसे आकर्षण का केंद्र था.
पहली पारी में गंभीर ने दिलीप ट्रॉफी के अपने फॉर्म को जारी रखा औऱ तेजी से 29 रन बनाए। इस छोटी सी पारी में गंभीर ने अपने नए रूप से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। 29 रन की पारी में गंभीर ने 3 चौके और 2 छक्के जमाए। अपनी छोटी सी पारी में गंभीर आत्मविश्वास में दिखे ।
Comebacks are always tough...tougher than making your debut. Becomes toughest if you've failed in the 1st innings. Well played, Gambhir