गंभीर ने दिल्ली पर मिली 6 विकेट की जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया

Updated: Tue, Apr 21 2015 09:24 IST

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (CRICKETNMORE) । कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स पर मिली छः विकेट की जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया। गंभीर ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, दिल्ली डेयरडेविल्स को कम स्कोर पर रोकने का श्रेय गेंदबाजों को जाता है। यह पिछले साल की तुलना में अलग विकेट था। इसे देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल था कि यह किस तरह बर्ताव करेगा।

केकेआर ने उमेश यादव (18 रन पर दो विकेट), पीयूष चावला (27 रन पर दो विकेट) और मोर्ने मोर्कल (30 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी से डेयरडेविल्स को आठ विकेट पर 146 रन के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद नाइट राइडर्स ने गंभीर (60) और यूसुफ पठान (नाबाद 40) की उम्दा पारियों की मदद से 18 । 1 ओवर में चार विकेट पर 147 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

आसान जीत दर्ज करने के बावजूद गंभीर ने कहा कि दिल्ली को हराना आसान नहीं था। उन्होंने कहा, बेशक उन्हें हराना आसान नहीं था। यह कड़ा मुकाबला था। उनके पास युवराज सिंह और एंजेलो मैथ्यूज जैसे शानदार खिलाड़ी हैं इसलिए आपकी राह कभी आसान नहीं होती। पारी की शुरुआत करने उतरे गंभीर ने एक छोर संभाले रखा और टीम की जीत सुनिश्चित की। उन्होंने कहा कि अगर आप स्वयं जिम्मेदारी निभाते हो तो दूसरे से भी ऐसा करने के लिए कह सकते हो। गंभीर ने कहा, मैं अंत तक खेलना चाहता था जो काफी महत्वपूर्ण था। टीम की सफलता के लिए जरूरी था कि एक सलामी बल्लेबाज 17 से 18 ओवर तक खेलता रहे। मैंने मोर्चे से अगुआई की और अपनी पारी से खुश हूं। कप्तान अगर जिम्मेदारी से खेलता है और उदाहरण पेश करता है तो वह अपने साथी खिलाडियों को ऐसा करने के लिए कह सकता है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें