आईपीएल में सबसे ज्यादा बार अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बने गौतम गंभीर
दिल्ली, 21 अप्रैल (CRICKETNMORE) आईपीएल सीजन 8 में जहां हर क्रिकेट प्रेमियों की नजर युवराज सिंह के परफॉर्मेंस पर टीकी हुई है तो वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने अपने शानदार बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों के साथ – साथ क्रिकेट पंडितों को प्रभावित कर दिया है।
जरूर पढ़े⇒ कोलकाता ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, गौतम गंभीर बने जीत के हीरो
गौतम गंभीर ने कल हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में अर्धशतक बनाकर एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जिससे आईपीएल के हीरो सुरेश रैना के रिकॉर्ड को धराशायी कर दिया। अब गौतम गंभीर आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 26 बार पचासा ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। गौतम गंभीर ने दिल्ली के खिलाफ 60 रन की पारी खेलकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। गौरतलब है कि सुरेश रैना और रोहित शर्मा अब तक आईपीएल में 24 बार अर्धशतक जमा चुके हैं।
वैसे गौतम गंभीर आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार बिना कोई रन बनाकर आउट होने वाले बल्लेबाजों में भी शामिल हैं। 10 पारी में गंभीर बिना कोई रन बनाकर आउट हो चुके हैं।
एक नजर उन बल्लेबाजों पर जिन्होंने सबसे ज्यादा बार आईपीएल में पचासा ठोका है-
गौतम गंभीर – 108 मैच, 26/50
रोहित शर्मा- 117 मैच , 24/50
सुरेश रैना- 119 मैच, 24/ 50
क्रिस गेल – 71 मैच, 21/50
नोट-यह रिकॉर्ड (20.4.2015) कोलकाता बनाम दिल्ली के मैच तक है।
विशाल भगत( CRICKETNMORE)