गौतम गंभीर ने सिनेमाघरों में राष्ट्रगान की बहस पर तंज कसते हुए पूछा ये सवाल
27 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सिनेमाघरों में राष्ट्रगान के समय खड़े न होने को लेकर जारी बहस पर अपनी राय रखी है। गंभीर ने ट्विटर पर तंज कसते हुए पूछा कि एक मिनट से भी कम समय तक राष्ट्रगान के लिए खड़ा होना कितना कठिन है।
गंभीर ने ट्वीट किया “ क्लब के बाहर 20 मिनट तक खड़े होकर इंतजार कर सकते हैं और अपने फेवरेट रेस्तरां के आगे आधे घंटे खड़े होकर इंतजार कर सकते हैं लेकिन 52 सेकंड तक राष्ट्रगान के लिए खड़ा होना कठिन है”। IN PICS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
गंभीर ने अक्सर देशभक्ति और राष्ट्रवाद पर के मुद्दो पर अपने विचार व्यक्त करते रहे हैं। इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में देशभक्ति को 'अंतिम तारिख' के रूप में याद नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया था कि पूरे देश में साल भर देशभक्ति की भावना होनी चाहिए, न कि सिर्फ 26 जनवरी, 15 अगस्त या 2 अक्टूबर को बस गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती के रूप में याद किया जाना चाहिए |
गौतम गभीर ने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट मे 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। एक दशक लंबे करियर में उन्होंने 147 वनडे में 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए हैं। इसके अलावा गंभीर ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप औप 2011 वर्ल्ड कप मे भारत को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया था।