'बड़े टूर्नामेंट में जाओ तो पर्सनल रिकॉर्ड घर रख कर जाओ', गौतम गंभीर ने कसा विराट कोहली पर तंज

Updated: Tue, Oct 18 2022 12:51 IST
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir on Virat Kohli: टी-20 वर्ल्ड का आगाज हो चुका है। भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है। इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली की परफॉर्मेंस पर टीम इंडिया काफी निर्भर करेगी। वहीं स्टार स्पोर्ट्स पर शो के दौरान पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट कोहली से जुड़े सवाल का जवाब देत हुए इशारों-इशारों में उनपर तंज कसा है। गौतम गंभीर से सवाल पूछा गया, 'किस माइंडसेटर से आप चाहते हैं कि विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में जाएं?'

इसका जवाब देते हुए गौतम गंभीर कहते हैं, 'रन बनाने के माइंडसेट से खेलो। इसके इलावा और कोई भी मानसिकता की ज़रुरत ही नहीं है किसी भी बल्लेबाज़ को। क्योंकि और क्या माइंडसेट हो सकता है? एक बलेबाज़ का काम है रन बनाना। गेंदबाज़ का काम है विकेट लेना। और रन वो बनाना जिससे आपकी टीम जीते। रन वो नही जो बस आपके रिकॉर्ड मैं जाए, या 50 या 100 बनाए। आप 40 या 30 बनाएं। बस उस इम्पैक्ट से बनाएं की आपकी टीम 170/180 तक पहुंच पाए।'

गौतम गंभीर आगे कहते हैं, 'अगर आप रनचेज के दौरान बैटिंग कर रहे हैं तो उस तरीके से रन बनाएं ताकी लोअर मिडिल ऑर्डर से दबाव हटे। मुझे विश्वास है की जब आप ऐसे बड़े टूर्नामेंट में जाते हो। तो व्यक्तिगत रिकॉर्ड को घर रख के जाना चाहिए। अगर आप ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं तो इंडिया पैक करके जाना चाहिए क्योंकि व्यक्तिगत रिकॉर्ड का इस टूर्नामेंट में कोई मूल्य नहीं है।'

यह भी पढ़ें: हवा में उड़े विराट कोहली, अद्भुत -अविश्वसनीय-अकल्पनीय नजारा..VIDEO

गौतम गंभीर ने कहा,'वर्ल्ड कप जीतने की वैल्यू है। आगर टीम जीती है तो वो आपकी विरासत है। आप 500 रन बनाएं और क्वालिफाई ना करें तो वो सिर्फ आपके रिकॉर्ड मैं आता है, बाकी आलोचना जब पूरी टीम को मिलती है तो आपको भी मिलती है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें