गौतम गंभीर ने संन्यास को लेकर सुनाया अपना फैसला, फैन्स के लिए किया खास खुलासा

Updated: Wed, Oct 17 2018 12:24 IST
Twitter

17 अक्टूबर। इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो चुके गौतम गंभीर ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। गौतम गंभीर ने अपने संन्यास के समय को लेकर एक खास इंटरव्यू में कहा है कि वो जबतक रन बनाते रहेंगे तब तक क्रिकेट में अपना समय देते रहेंगे।

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

गंभीर ने कहा कि वो इस समय अपने खेल का लुत्फ उठा रहे हैं और जो इमोशनल इस खेल को खेल कर मिलता है वो जब तक मेरे अंदर रहेगा तब तक मैं क्रिकेट खेलते रहूंगा।

गौरतलब है कि गंभीर ने हाल ही में अपने बर्थडे वाले दिन विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में जबरदस्त शतक जमाकर हर किसी का दिल जीत लिया था।

गंभीर ने अपने करियर में वो सबकुछ हासिल कर लिया है जो एक महान क्रिकेट अपने करियर में हासिल करता है।

आपको बता दें कि गंभीर ने साल 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। आइपीएल में केकेआर की कप्तानी करते हुए उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम केकेआर को दो बार खिताब भी जीतवाया है।

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

हालांकि साल 2018 के आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़ने के बाद कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे और कयास लग रहे थे कि वो क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। लेकिन गंभीर ने हर एक कयास पर ऐसा कहकर विराम लगा दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें