IPL 10: क्रिस गेल ने T20 क्रिकेट में बनाए 10 हजार रन, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

Updated: Tue, Apr 18 2017 20:44 IST
क्रिस गेल, टी- 20 ()

18 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने गुजरात लायंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में 3 रन बनाते ही टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ा इतिहास रच दिया। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के सरताज मानें जाने वाले गेल टी-20 क्रिकेट के इतिहास में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ये आंकड़ा अपने 290 मैचों की 285 पारियों में हासिल किया है।

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुनिया का कोई भी बल्लेबाज उनके आसपास नहीं है। इस मामले मे ब्रैडन मैकुमल 7524 रन के साथ दूसरे नंबर पर है। इसके साथ ही गेल फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए औऱ टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

आपको बता दें कि महान सुनील गावस्कर ने साल 1987 में टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए थे। उसके बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 2001 में वन डे क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए। क्रिकेट के इस तीसरे और सबसे छोटे फॉर्मेट में आज गेल ने ये कीर्तिमान स्थापित किया है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें