डीडीसीए की याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगा उच्च न्यायालय

Updated: Wed, Nov 18 2015 05:19 IST

नई दिल्ली, 17 नवंबर - दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने दिल्ली और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टेस्ट मैच की मेजबानी के संबंध में मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर दी। डीडीसीए ने न्यायालय से दक्षिण दिल्ली नगर निगम को प्रोविजनल ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट (पीओसी) देने का निर्देश देने का अनुरोध किया।

न्यायाधीश बी. डी. अहमद और न्यायाधीश संजीव सचदेवा की खंडपीठ अब इस मामले पर बुधवार को सुनवाई करेगी।

राष्ट्रीय राजधानी के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में तीन से सात दिसंबर के बीच चौथा टेस्ट होने वाला है, जिसके लिए डीडीसीए ने एक से 10 दिसंबर के लिए पीओसी सर्टिफिकेट दिए जाने की मांग की है।

पूर्व खिलाड़ी कीर्ति आजाद ने कहा कि अदालत को बताया कि डीडीसीए को यह मैच फिरोटशाह कोटला स्टेडियम में करवाए जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए और डीडीसीए में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया और उसकी जांच करने की मांग भी की।

उल्लेखनीय है कि एसडीएमसी ने सोमवार को डीडीसीए के पीओसी सर्टिफिकेट दिए जाने के आवेदन को खारिज कर दिया।

(आईएएनएस)


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें