WPL 2026: भारत में महिला प्रीमियर लीग का चौथा सीजन (WPL Season 4th) खेला जा रहा है जहां टूर्नामेंट के बीच गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, एशले गार्डनर (Ashleigh Gardner) की कैप्टेंसी वाली गुजरात जायंट्स की टीम की एक घातक भारतीय तेज गेंदबाज़ चोटिल होने के कारण बचे हुए टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो गईं हैं।
ये खिलाड़ी हुई बाहर: गुजरात जायंट्स की 21 साल की भारतीय तेज गेंदबाज़ टिटास साधु, जो कि देश के लिए 8 वनडे और 12 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखती हैं, वो WPL 2026 से चोटिल होने के कारण बाहर हो चुकी हैं। जान लें कि टिटास के पास कुल 7 WPL मैचों का अनुभव है और वो GG के अलावा दिल्ली कैपिटल्स का भी हिस्सा रह चुकीं हैं।
MI की एक्स-प्लेयर को मिली जगह: गुजरात जायंट्स ने टिटास साधु की रिप्लेसमेंट के तौर पर मुंबई इंडियंस की पूर्व खिलाड़ी जिंतिमनी कलिता को अपनी स्क्वाड में चुना है, जो कि इस टूर्नामेंट में 13 मैच खेलने का अनुभव रखती हैं। बताते चलें कि ये 22 साल की खिलाड़ी अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही टीम के लिए योगदान कर सकती है। उन्हें गुजरात जायंट्स ने 10 लाख रुपये में खरीद है।
पॉइंट्स टेबल का हाल: एशले गार्डनर की कैप्टेंसी वाली GG की टीम सीजन में अब तक कुछ बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। आलम ये है कि वो टूर्नामेंट में अपने 5 मुकाबले खेलने के बाद पॉइंट्स टेबल पर 2 जीत, 3 हार, और कुल 4 अंकों के साथ सबसे नीचे यानी पांचवें पायदान पर है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि यहां से GG की टीम कुछ करिश्मा करके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाती है या नहीं।
गुजरात जायंट्स की पूरी स्क्वाड: एशले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, जॉर्जिया वेयरहैम, राजेश्वरी गायकवाड़, काशवी गौतम, रेणुका सिंह ठाकुर, जिंतिमनी कलिता, किम गार्थ, डेनियल वैट, आयुषी सोनी, शिवानी सिंह (विकेटकीपर), अनुष्का शर्मा, हैपी कुमारी, तनुजा कंवर।