गुरकीरत सिंह मान को पदार्पण के लिए करना होगा इंतजार

Updated: Sat, Oct 10 2015 10:29 IST

कानपुर, 10 अक्टूबर | पंजाब के हरफनमौला खिलाड़ी गुरकीरत सिंह मान को अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण के लिए इंतजार करना होगा। कानपुर में रविवार को साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले पहले वनडे मुकाबले में उन्हें मौका नहीं मिल सकेगा।

भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से जब यह पूछा गया कि क्या मान इस मैच के लिए अंतिम एकादश का हिस्सा होंगें, तब धोनी ने कहा, "गुरकीरत हमारे साथ हैं। वह बड़े शॉट्स खेल सकते हैं और हमारे लिए गेंदबाजी कर सकते हैं। उनके जैसे खिलाड़ी का टीम में होना हमेशा फायदे की बात होती है लेकिन पहले एकदिवसीय मैच में उन्हें मौका नहीं मिल सकेगा।"

धोनी ने कहा कि सुरैश रैना और गुरकीरत जैसे खिलाड़ी टीम के लिए हमेशा उपयोगी होते हैं क्योंकि अगर किसी का दिन खराब होता है तो दूसरा उसकी जगह लेकर अच्छा प्रदर्शन कर टीम के लिए योगदान देता है। 25 साल के गुरकीरत को शुरुआती तीन मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। बेहतरीन घरेलू क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर अपना पहचान बना चुके गुरकीरत बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं। हाल ही में रणजी मुकाबले में रेलवे के खिलाफ गुरकीरत ने 201 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें