CPL 2018: क्रिस गेल पर भारी पड़ा 21 साल का ये बल्लेबाज, खेली 79 रनों की तूफानी पारी
10 अगस्त,(CRICKETNMORE)। शिमोन हेटमीर के तूफानी अर्धशतक की बदौलत गुयाना अमेजॉन वॉरयिर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2018 के दूसरे मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिअट्स को 6 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना की टीम ने 16.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी सैंट किट्स ने कप्तान क्रिस गेल के शानदार अर्धशतक निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। गेल ने 65 गेंदों में 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 86 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज नहीं चला।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
गुयाना के लिए कीमो पॉल ने दो, वहीं सोहेल तनवीर, क्रिस ग्रीन और इमरान ताहिर ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इसके जवाब में शिमोन हेटमीर ने तूफानी पारी खेलकर गुयाना के खाते में जीत डाल दी। हेटमीर ने 45 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन की पारी खेली। इसके अलावा क्रिस ग्रीन ने नाबाद 25 रन की पारी खेली।
सैंट किट्स के लिए शेल्डन कॉट्रेल और संदीर लामिचाने ने दो-दो विकेट हासिल किए।