सीपीएल 2016: क्रिस गेल की टीम का हुआ बेड़ा गर्क, गुयाना 7 विकेट से जीता
8 जुलाई, कोलकाता (CRICKETNMORE) कैरेबियन प्रीमियर लीग के खेले गए 9वें मैच में क्रिस गेल की टीम जमैका को गुयाना के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
टॉस: गुयाना अमेज़न वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया
वैन्यू: प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना
जमैका तलावाज़: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जमैका की टीम 18 ओवर में केवल 100 रन बनाकर आउट हो गई। अपने धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर गेल बिना खाता खोले की पवेलियन पहुंच गए थे। इतना ही नहीं अनुभवी कुमार संगाकारा भी केवल 9 रन बनाकर आउट हुए। जमैका के तरफ से केवल आर पॉवेल ने 38 रन बनाए और उनकी साथ दिया बांग्लादेश के शकिब अल हसन जिन्होंने 25 रन बनाए। गुयाना अमेज़न वारियर्स के तरफ से गेंदबाजी में सोहेल तनवीर ने 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो साथ ही वीरासामी पर्मोल ने 3 तो साथ ही रयान एम्रित ने 2 विकेट चटकाए। स्पिनर जाम्पा को 2 विकेट झटके।
गुयाना अमेज़न वारियर्स: 101 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना अमेज़न वारियर्स की टीम 3 विकेट खोकर लक्ष्य को पा लिया। गुयाना अमेज़न वारियर्स के तरफ से बल्लेबाजी में क्रिस लिन ने नॉट आउट 39 रन बनाए और साथ ही जेसन मोहम्मद ने 22 रन का स्कोर किया । एंथनी ब्रैम्बल ने भी 27 रन नॉट आउट बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। जमैका टॉलवंस के तरफ से गेंदबाजी में इमाद वासिम को 2 विकेट औऱ 1 विकेट शाकिब अल हसन को मिला।
इस शानदार जीत के साथ गुयाना एमेजॉन वॉरियर्स प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है तो वहीं जमैका तलावाज़ दूसरे स्थान पर है |